नशे से दूर रहकर छात्र लक्ष्य हासिल कर देश के विकास करें सहयोग : गुरदेव शर्मा

punjabkesari.in Friday, Dec 31, 2021 - 03:49 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू महाविद्यालय के सभागार में सड़क सुरक्षा क्लब की तरफ से आयोजित 2 दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जिसमें महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉक्टर सुजाता ने मुख्यतिथि गुरदेव शर्मा को शॉल टोपी व स्मृति चिंह भेंट कर स्वागत किया। इसमें कनविंनर ज्योति चरण चौहान, सदस्य अजय कुमार, निश्चल शर्मा खेम ठाकुर मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्कॉऊट एंड गाइड रोबर एंड रेंजर, एसीसी, एनएसएस के सैंकड़ो छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा अंतर्गत चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने भाग लिया। नारा लेखन में प्रथम स्थान आयुष राणा, द्वितीय  स्थान पर अनमोल शर्मा, तृतीय स्थान पर नितिका रही। पोस्टर मेकिंग में प्रथम मेघा, द्वितीय बबिता, तृतीय कुसुम व साक्षी रही, भाषण प्रतियोगिता प्रथम शालू देवी, द्वितीय कुसुम, तृतीय सान्या व रेखा रही। 

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने महाविद्यालय कुल्लू में स्कॉऊट एंड गायड रोबर एंड रेंजर, एसीसी, एनएसएस के छात्रों को सड़क सुरक्षा पॉलिसी के तहत जागरूक किया। जिसमें सड़क हादसों में पीड़ितों की मदद कर उनका जीवन बचा सकते है और सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों व नशे के दुष्टप्रभावों को लेकर भी अहम जानकारियां दी गई। उन्होंने कहा कि उम्मीद है जिन बातों को लेकर छात्रों को जागरूक किया गया है उनको लेकर समाज के सभी लोगों को जागरूक करेंगे, ताकि भविष्य में सड़क हादसों को रोकने के लिए यह कार्यशाला कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए और कानून पहलुओं के बारे में अहम जानकारियां दी गई। छात्र नशे से दूर रहकर नशा मुक्त समाज का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाएगें। पुलिस विभाग की तरफ से समय समय विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूल कॉलेजों में कार्यशाला में रोड़ सेफ्टी, नशे के दुष्प्रभावों, कानूनी पहलुओं के बारे में जानकारियां शेयर की जाती है लेकिन कोरोना काल में पिछले 2 सालों से इस तरह की गतिविधियां नहीं हो पाई लेकिन जैसे स्थिति सामान्य होती है तो फिर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी शेयर की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News