Himachal: मुख्यमंत्री के निर्देशों पर HRTC ने संभाला मोर्चा, श्रीनगर में पढ़ाई कर रहे छात्र आज लौटेंगे हिमाचल

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 11:42 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश सरकार ने श्रीनगर में पढ़ाई कर रहे अपने छात्रों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इन छात्रों को घर वापस लाने का अनुरोध किया गया था, जिसके बाद उन्होंने एचआरटीसी (हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) को इस काम में मदद करने के लिए निर्देश दिए। एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने पठानकोट में मौके पर पहुंचकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है।

बताया जा रहा है कि एचआरटीसी ने जम्मू तक एक बस भेजी है, जोकि शाम सात बजे वहां से हिमाचल के 40 बच्चों को लेकर वापस लौटेगी। हिमाचल के यह बच्चे श्रीनगर में पढ़ाई के लिए गए थे, जिनको सुरक्षित घर वापस लाने के लिए सरकार जुटी है।

एचआरटीसी की व्यवस्था

एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि उन्होंने पठानकोट से जसूर तक पांच शटल बसें चलवाने की व्यवस्था की है। इन बसों के माध्यम से हिमाचल के विभिन्न जिलों से लोग वापस घर आ रहे हैं। एचआरटीसी ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी हिमाचली यात्री जिन्हें पठानकोट के रास्ते अपने घर लौटना है, उनकी यात्रा को सुगम बनाया जा सके लेकिन बसें केवल जसूर तक ही चलेंगी और वहां से आगे की यात्रा के लिए अन्य व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा अधिकारी के निर्देशों के अनुसार, बसों को किसी भी स्थान पर रुकने की आवश्यकता होगी तो वे रुकने का पालन करेंगे।

किस जिले से कितने छात्र

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 40 छात्र श्रीनगर में पढ़ाई के लिए गए थे, जिन्हें सरकार ने सुरक्षित रूप से वापस लाने का निर्णय लिया। इन छात्रों में कांगड़ा जिले के 17, मंडी के 4, हमीरपुर के 5, सिरमौर के 4, कुल्लू के 1, लाहुल के 1, ऊना के 1, बिलासपुर के 2 और सोलन के 2 छात्र शामिल हैं।

इस पूरी प्रक्रिया में उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर श्रीनगर में पढ़ाई कर रहे छात्रों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाने का आग्रह किया था, जिसके बाद सरकार ने त्वरित कदम उठाए और छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए एचआरटीसी को सक्रिय किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News