नाहन के इस कॉलेज में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, प्रदेशभर की 700 नर्सिंग छात्राएं लेंगी हिस्सा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 05:42 PM (IST)

नाहन (सतीश): 19 से 21 दिसम्बर तक नाहन में राज्यभर की नर्सिंग छात्राएं जोहर दिखाएंगी। दरअसल नाहन में माता पद्मावती एजुकेशनल सोसायटी द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। माता पद्मावती एजुकेशन सोसायटी द्वारा इस वर्ष भी हिमवेव्स कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 15 नर्सिंग कॉलेजों से करीब 700 प्रतिभागी हिस्सा लेंगी। इस दौरान कुल 21 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कबड्डी, टैनिस व स्किट आदि शामिल हैं।
PunjabKesari

डी.सी. सिरमौर करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

पद्मावती सोसायटी के जनरल सैक्रेटरी सचिन जैन ने बताया कि सोसायटी द्वारा हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ताकि नर्सिंग छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्घाटन 19 दिसम्बर को डी.सी. सिरमौर ललित जैन द्वारा जबकि समापन 21 दिसम्बर को विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल व स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार द्वारा किया जाएगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News