बिलासपुर में खूंटा गाढ़ व बैल पूजन के साथ राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला शुरू
punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2022 - 08:52 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): अंग्रेजों के शासनकाल में बैलों की खरीद-फरोख्त के लिए शुरू हुआ बिलासपुर का राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला आज गोबिंद सागर झील के किनारे स्थित लुहणू मैदान में धूमधाम से शुरू हो गया। इसी के साथ यह नलवाड़ी मेला अपने 131वें वर्ष में प्रवेश कर गया। इस मेले के शुभारंभ पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की जबकि सदर विधायक सुभाष ठाकुर, प्रदेश सरकार के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों ने लुहणू मैदान में खूंटा गाढ़ कर व बैलों की जोड़ी का पूजन कर इस मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
इससे पहले मुख्यातिथि सहित जिला के सैंकड़ों गण्यमान्य महिला-पुरुषों ने बिलासपुर के डियारा सैक्टर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान लक्ष्मीनारायण के समक्ष माथा टेककर आशीर्वाद लिया व फिर मंदिर में स्थित शिव के वाहन नंदी का पूजन किया व उनसे इस मेले के कुशल व सफल आयोजन का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद ढोल-नगाड़ों व पारंपरिक वाद्य यंत्रों के मधुर संगीत के मध्य मंदिर से लेकर मेला स्थल लुहणू मैदान तक शोभायात्रा निकली गई। पगड़ियां बांधे सैंकड़ों लोगों ने इस शोभायात्रा में भाग लिया।
मुख्यातिथि मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मेला मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का भी रिबन काट कर विधिवत शुभारंभ किया। उनका मेला समिति के अध्यक्ष जिलाधीश बिलासपुर पंकज राय ने हिमाचली टोपी, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन व स्वागत किया। घुमारवीं की अंतर्राष्ट्रीय कलाकार फूलां देवी ने अपनी टीम सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने व इन नियमों की उल्लंघना करने पर होने वाली समस्याओं व नुक्सान की जानकारी बेहतर तरीके से दी। मेले के शुभारंभ समारोह में एडीसी तोरुल रविश, एसपी बिलासपुर एसआर राणा, मेला अधिकारी एसडीएम सदर सुभाष गौतम, एचएएस अधिकारी ओशिन सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here