पालमपुर होली महोत्सव : सांस्कृतिक संध्याओं में दिखेगा पहाड़ी, पंजाबी तथा बॉलीवुड का संगम
punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 08:16 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): राज्य स्तरीय होली महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में पहाड़ी, पंजाबी तथा बॉलीवुड का संगम देखने को मिलेगा। 5 मार्च की प्रथम सांस्कृतिक संध्या पूरी तरह से पहाड़ी छौंक से सराबोर होगी। इस सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग ठाकुर दास राठी के अतिरिक्त प्रशांत भारद्वाज, एसी भारद्वाज व ममता भारद्वाज अपनी प्रस्तुतियां देंगे। वहीं मांडव्य कला मंच के कलाकार भी सांस्कृतिक संध्या में अपना रंग बिखेरेंगे। सांस्कृतिक संध्या के दौरान व्यंग्य विनोद का दायित्व कॉमेडियन हरवंश अरोड़ा संभालेंगे।
पुलिस का बैंड हारमनी ऑफ द पाइन्स होगा मुख्य आकर्षण
दूसरी सांस्कृतिक संध्या बॉलीवुड के रंग में रंगी होगी। इस दौरान विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हिमाचल प्रदेश पुलिस का ऑर्केस्ट्रा बैंड हारमनी ऑफ द पाइन्स मुख्य आकर्षण होगा। इसके अतिरिक्त अरविंद सिंह राजपूत प्रस्तुति देंगे। इस सांस्कृतिक संध्या में धीरज शर्मा पहाड़ी तथा हिंदी फिल्मी गानों की प्रस्तुति देंगे। राखी गौतम भी इस संध्या में अपनी प्रस्तुति देंगी जबकि हास्य कलाकार के रूप में प्रिंस गर्ग लोगों का मनोरंजन करेंगे। तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी तड़का लगेगा। पंजाबी गायक जॉर्डन संधू मुख्य आकर्षण रहेंगे। उनके अतिरिक्त अर्शप्रीत कौर, अनुज शर्मा तथा पहाड़ी एवं हिंदी गायक संजीव दीक्षित व काकू राम ठाकुर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। चौथी तथा अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड सिंगर ज्योतिका तांगरी, अभिज्ञ बैंड, नीरू चांदनी, रमेश ठाकुर, गीता भारद्वाज और पालमपुर के युवा कलाकार अक्ष बघला अपनी प्रसतुतियां देंगे।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बीबीएल बुटेल करेंगे सांस्कृतिक संस्थाओं का शुभारंभ
राज्य स्तरीय होली महोत्सव की सांस्कृतिक संस्थाओं का शुभारंभ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल करेंगे जबकि समापन अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यातिथि रहेंगे। 5 मार्च से आयोजित की जाने वाली सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत प्रथम सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ बृज बिहारी लाल बुटेल करेंगे जबकि दूसरी सांस्कृतिक संध्या में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहीं तीसरी सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्यातिथि होंगे। 8 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे। इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार गोकुल बुटेल भी सभी सांस्कृतिक संध्या में उपस्थित रहेंगे।
स्थानीय कलाकारों को भी मिलेगा मंच
राज्य स्तरीय होली महोत्सव के अवसर पर प्रतिभाशाली एवं नवोदित कलाकारों को भी अवसर मिलेगा। इस हेतु आयोजन समिति के पास लगभग 400 आवेदन पहुंचे थे, जिनमें से 150 का चयन किया गया है। इन 150 में से 148 हिमाचल से संबंधित कलाकार हैं जबकि 2 कलाकार पंजाब से संबंधित हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक डाॅ. अमित गुलेरिया ने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं में पहाड़ी, पंजाबी तथा बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। वहीं हिमाचल से संबंधित कलाकारों को भी अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि 5 मार्च को शोभायात्रा के साथ राज्य स्तरीय होली महोत्सव का शुभारंभ होगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here