जालंधर-मंडी NH का मुद्दा केंद्र से उठाएगी प्रदेश सरकार, डिप्टी CM के आश्वासन पर विधायक ने तोड़ा 9 दिन का अनशन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 06:30 PM (IST)

मंडी (रजनीश): हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार जालंधर-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में हो रही देरी और असंतोषजनक कार्यों का मुद्दा केंद्र सरकार के सामने मजबूती से उठाएगी। उन्होंने यह बात मंडी जिले के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान कही, जहां उन्होंने इसी मुद्दे को लेकर 9 दिनों से अनशन पर बैठे स्थानीय विधायक चंद्रशेखर का अनशन समाप्त करवाया। मुकेश अग्निहोत्री मंगलवार को सबसे पहले धर्मपुर के अवाहदेवी चौक पहुंचे, जहां विधायक चंद्रशेखर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में ढिलाई के खिलाफ अनशन पर थे। अग्निहोत्री ने विधायक को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया और उन्हें विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार उनके द्वारा उठाए गए जनहित के मुद्दों को लेकर पूरी तरह गंभीर है। इस अवसर पर उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया भी उपस्थित रहे।
गुणवत्ता और गति पर सरकार का कड़ा रुख
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सामरिक दृष्टी से महत्वपूर्ण यह राष्ट्रीय राजमार्ग केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत बनाया जा रहा है, लेकिन इसकी गुणवत्ता और निर्माण की गति को लेकर स्थानीय लोग और विधायक लंबे समय से शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि यह मामला सीधे केंद्र सरकार से जुड़ा है, इसलिए प्रदेश सरकार इसे उच्चतम स्तर पर उठाएगी और काम में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की मांग करेगी। मुकेश अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया कि जब तक संबंधित एजैंसियों से 46 किलोमीटर के इस राजमार्ग खंड की गुणवत्ता और इसे पूरा करने की समय-सीमा पर ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक काम आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि सरकार काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बदलने का मुद्दा भी केंद्र के समक्ष उठाएगी।
लोकतंत्र में अनशन विधायक का अधिकार
विधायक चंद्रशेखर के अनशन पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए आवाज उठाना एक विधायक का अधिकार है। उन्होंने कहा कि विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र और जनता के हित में यह रास्ता चुना, जिसके कारण उनका वजन लगभग साढ़े पांच किलो कम हो गया है।
सोन खड्ड में आई बाढ़ से हुए नुक्सान का लिया जायजा
इसके अलावा मुकेश अग्निहोत्री ने अपने दौरे के दौरान सोन खड्ड में आई बाढ़ से हुए नुक्सान का भी जायजा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावितों तक तत्काल राहत पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए।
हिमाचल प्रदेश की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए Click Here