राजीव बिंदल ने सरकार पर निशाना, बोले-आपदा के समय डीजल पर वैट बढ़ाना जनता के साथ धोखा
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 07:06 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): विपक्षी दल भाजपा ने सरकार को डीजल पर वैट बढ़ाने पर घेरा है। आपदा के समय डीजल पर वैट बढ़ाने को पार्टी ने जनता के साथ धोखा करार दिया है। साथ ही इसे अन्याय व शोषण की भी संज्ञा दी है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने शनिवार को शिमला में पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि गारंटियां पूरी करने के लिए कांग्रेस सरकार ने पहले संस्थान बंद किए तथा डीजल व पैट्रोल के रेट बढ़ाए हैं जो सरासर अनुचित है।
डीजल के दाम बढ़ने से हर सामान मिलेगा महंगा
डॉ. बिंदल ने कहा कि भाजपा सरकार ने डीजल पर वैट को 7 रुपए प्रति लीटर कम किया था जबकि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने इसे 6 रुपए बढ़ाया है। पूर्व सरकार के समय डीजल पर वैट 4.40 रुपए था जो अब प्रति लीटर बढ़कर 10.40 रुपए हो गया है। इस बढ़ौतरी का अपरोक्ष रूप से प्रदेश के हर वर्ग पर असर पड़ेगा। बागवान सड़कें बंद होने से परेशान हैं व कार्टन पर विवाद चल रहा है। अब सेब ढुलाई का किराया भी बढ़ जाएगा। इसी तरह जो लोग भवन निर्माण कर रहे हैं उनको ईंट, बजरी व सीमैंट महंगा मिलेगा। किसानों को अपने उत्पाद बेचने व अन्य सामान लाने के लिए अधिक धन खर्च करना पड़ेगा।
वैट बढ़ाना कांग्रेस सरकार की हिडन गारंटी
डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि सत्ता में आते ही अपनी 10 गारंटियों को छोड़कर वैट बढ़ाना कांग्रेस सरकार की हिडन गारंटी है। इस गारंटी पर पहली कैबिनेट से काम शुरू हो गया था। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में हाहाकार मचा है तथा सभी राहत कार्य में लगे हैं। ऐसे समय में वैट बढ़ाना अमानवीय है। इससे हर चीज का किराया बढ़ेगा। सरकार जनता के दुखों पर मरहम लगाने के स्थान पर नमक छिड़क रही है।
सड़क किनारे खुल रहे अहाते
डाॅ. बिंदल ने कहा कि राजस्व जुटाने के लिए सड़क व एनएच किनारे जहां रेहड़ी व फड़ी वाले नहीं बैठ सकते हैं वहां पर रातोंरात बड़े-बड़े शराब के ठेके व अहाते खुल रहे हैं। इन ठेकों पर बड़ी-बड़ी लाइटें चमकती हैं।
मंत्रियों के खुलासे की जांच करें सीएम
डाॅ. बिंदल ने कहा कि अवैध खनन को लेकर सरकार के 2 मंत्रियों ने जो खुलासे किए हैं, उनकी सीएम जांच करें तथा लोगों को बताएं कि कौन मंत्री ठीक बोल रहा है तथा कौन गलत।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here