प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने साधा निशाना, बोले-देश में इतने बड़े भ्रष्टाचार पर कांग्रेस चुप
punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 07:49 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू की शराब कंपनी बोध डिस्टिलरी के ठिकानों पर 3 दिन से चल रहे छापे में आयकर विभाग ने अब तक 300 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी जब्त की है। इस छानबीन में अभी तक 156 बैग से अधिक नकदी मिली है लेकिन इतने बड़े भ्रष्टाचार पर कांग्रेस चुप है। शिमला से जारी बयान में उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद के पास अभी तक 300 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी बरामद की जा चुकी है और अभी कई लॉकर खोले जाने हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितने करोड़ का यह भ्रष्टाचार है। उन्होंने तंज कसा कि कांग्रेस ने उस राज्यसभा सांसद के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया और न ही इस घटना की निंदा की है।
अपराधी के खिलाफ होनी चाहिए सख्त कार्रवाई
अविनाश राय खन्ना ने कहा कि अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आज भाजपा देशव्यापी आंदोलन चला रही है। यह जनता से लूटा हुआ पैसा है और इस पैसे को देशहित में इस्तेमाल करना चाहिए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here