हिमाचल विधानसभा चुनाव : भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी उतारी 40 स्टार प्रचारकों की ''फौज''
punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2022 - 10:18 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव काे लेकर भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की स्टार प्रचारक सूची में पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा सहित 40 नेताओं के नाम शामिल हैं।
बता दें कि कांग्रेस ने 68 में से अभी 67 सीटों पर प्रत्याशी फाइनल किए हैं। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी को लेकर मंथन जारी है और कभी प्रत्याशी का नाम फाइनल हो सकता है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एक चरण में चुनाव होगा। 12 नवम्बर को मतदान होगा और 8 दिसम्बर को काऊंटिंग होगी। चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्तूबर को जारी हो गई है। नामांकन करने की आखिरी तारीख 25 अक्तूबर है और 29 अक्तूर तक नाम वापस ले सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here