Kangra: पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में पायलटों की सुरक्षा के होंगे विशेष प्रबंध, मनोरंजन की भी तैयारी पूरी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 01:11 PM (IST)
धर्मशाला (ब्यूरो): जिला कांगड़ा के बीड़ बिलिंग में 2 से 9 नवम्बर तक पैराग्लाइडिंग विश्व कप आयोजित किया जाएगा। पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर डीसी ऑफिस में बैठक का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में हुई बैठक में एडीएम डॉ. हरीश गज्जू, सहायक आयुक्त सुभाष गौतम, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विनय धीमान, एसडीएम बैजनाथ डीसी ठाकुर, कार्यकारी अभियंता जलशक्ति विभाग बैजनाथ राहुल धीमान, कार्यकारी अभियंता बिजली बोर्ड बैजनाथ मनोज कुमार, डीएफओ संजीव शर्मा व बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
एडीसी ने बताया कि 2 नवम्बर को पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप शुरू होगा। 3 से 8 नवम्बर तक पैराग्लाइडिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में पायलट भाग लेंगे तथा 9 नवम्बर को विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक के दाैरान पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप को सफल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग, जलशक्ति विभाग, बिजली बोर्ड, वन विभाग, पुलिस विभाग, साडा और अन्य विभागों को उचित दिशा-निर्देश दिए। वर्ल्ड कप के दौरान पायलटों की सुरक्षा और बचाव को लेकर सभी प्रबंध किए जाएंगे।
एडीसी ने बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान, मनाली तथा एसडीआरएफ को वर्ल्ड कप के दौरान आवश्यक जनबल और सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। आने वाले दिनों में बीड़ से लैंडिंग साइट तक सीसीटीवी तथा मार्ग पर सोलर लाइट लगाई जाएंगी। वर्ल्ड कप के दौरान स्थानीय लोगों, पर्यटकों और पायलटों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को अधिक आकर्षक व मनोरंजक बनाने के लिए बीड़ कार्निवाल भी प्रस्तावित है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here