सुंदरनगर के जय देवी में बनेंगे ISRO के स्पेस क्राफ्ट के स्पेयर पार्ट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 09:00 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): सुंदरनगर के छोटे से इलाके जय देवी में इसरो के स्पेस क्राफ्ट के स्पेयर पार्ट बनाए जाएंगे। इस कंपनी को स्पेयर पार्ट बनाए जाने का ऑर्डर मिला है तथा वर्तमान में कंपनी इनोवेटिव मैग्नेटिक टैक्नोलॉजी शोध और विकास पर काम कर रही है। मैग्नेटिक फैक्टरी को यह सफलता जयराम सरकार की धर्मशाला में हुई इन्वैस्टर मीट की बदौलत हासिल हुई है। सुंदरनगर के जय देवी की हेक्स मैग्नेट के साथ धर्मशाला में हुई इन्वैस्टर मीट के जरिए 50 करोड़ का एमओयू सरकार ने किया था और उसी के चलते अब कंपनी को स्पेस क्राफ्ट स्पेयर पार्ट बनाने का बड़ा ऑर्डर मिल गया है।

हेक्स मैग्नेट के सीईओ अरुष अग्रवाल ने कहा कि कंपनी के पै्रजीडैंट मैग्नेटिक साइंटिस्ट डॉ. आरएस शिंदे को इसरो के स्पेस क्राफ्ट के स्पेयर पार्ट बनाने का ऑर्डर सरकार की इन्वैस्टर मीट द्वारा आगे बढ़े कार्यक्रम के कारण मिल पाया है। जय देवी में उत्पादन शुरू करने के लिए मशीनें पहुंचने लगी हैं। कंपनी की चेयरमैन हेमलता अग्रवाल ने कहा कि कार्य शुभारंभ कोविड-19 की वजह से भव्य नहीं किया गया जा रहा है। कंपनी का जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उद्घाटन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News