SP सिरमौर का बड़ा एक्शन, चेकपोस्ट इंचार्ज सहित 4 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 10:54 AM (IST)

 

नाहन (सतीश शर्मा): एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने डयूटी से नदारद रहने वाले 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। मामला उपमंडल पांवटा साहिब का है। हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित संवेदनशील खोदरी माजरी चेक पोस्ट पर ड्यूटी से नदारद रहने के मामले में एसपी ने चेक पोस्ट इंचार्ज सहित 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

एसपी ने चारों निलंबित कर्मचारियों को किया लाइन हाजिर

इसके बाद एसपी ने चारों निलंबित कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया है। दरअसल डीएसपी हैडक्वार्टर बबीता राणा खोदरी माजरी चेकपोस्ट पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंची थी। इस बीच डीएसपी को चेकपोस्ट इंचार्ज सहित 2 पुलिस कर्मी ड्यूटी से नदारद मिले। वहीं एक अन्य कर्मी मौके पर अपनी राइफल के साथ ड्यूटी पर अलर्ट नहीं मिला। इसके बाद चारों को सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि चेक पोस्ट इंचार्ज हैड कांस्टेबल खजान सिंह के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने की है।



 







 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News