Lok Sabha Election 2024: सिरमौर में फ्लाइंग स्क्वायड व स्टैटिक सर्विलांस सहित 51 टीमें एक्टिव, हर गतिविधि पर रख रहीं नजर

punjabkesari.in Friday, May 17, 2024 - 04:38 PM (IST)

नाहन (आशु): लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए जिला में फ्लाइंग स्क्वायड व स्टैटिक सर्विलांस सहित 51 टीमें एक्टिव मोड पर हैं। फ्लाइंग स्क्वायड व स्टैटिक सर्विलांस की 15-15 टीमें 24 घंटे हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। इसी तरह अकाऊंटिंग, वीडियो व्यइंग और वीडियो सर्विलांस टीमें भी चुनाव के दौरान होने वाली विभिन्न चुनावी रैलियों, जनसभाओं आदि पर होने वाले खर्चे पर नजर बनाए हुए हैं। जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों नाहन, पच्छाद, शिलाई, श्री रेणुका जी व पावंटा साहिब प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3-3 फ्लाइंग स्क्वायड व स्टैटिक सर्विलांस की क्रमशः 15-15 यानी कुल 30 टीमें हैं। इसी तरह हर विधानसभा क्षेत्र में 1-1 अकाऊंटिंग व वीडियो व्यूइंग यानी कुल 10 टीमें काम कर रही हैं। इसके अलावा जिला में 11 टीमें वीडियो सर्विलांस की क्रियाशील हैं, जिसमें नाहन में 3 और पच्छाद, श्री रेणुका जी, पांवटा साहिब व शिलाई में क्रमशः 2-2 टीमें शामिल हैं।

3 राज्यों के साथ सटा होने के कारण संवेदनशील है जिला
बता दें कि जिला सिरमौर 3 राज्यों की सीमाओं के साथ सटा होने के कारण संवेदनशील माना जाता है। जिला की अधिकतर सीमा पड़ोसी राज्य हरियाणा से लगती है, जिसमें 126 किलोमीटर का हिस्सा आता है। इसके 97 किलोमीटर की सीमा उत्तराखंड और 2 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश के साथ भी लगता है। लिहाजा चुनाव की दृष्टि से यहां पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

क्या बोले जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि चुनाव को स्वतंत्र तरीके से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से पुलिस, आबकारी विभाग को निर्देश हैं कि जिला की सीमाओं पर स्थापित नाकों के अतिरिक्त जिला में वाहनों की जांच-पड़ताल को निरंतर जारी रखें। इसके साथ-साथ फ्लाइंग स्क्वाइड व स्टैटिक सर्विलांस टीमों को भी मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश है ताकि स्वतंत्र तरीके से चुनाव सम्पन्न हो सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News