New Year पर मनाली पहुंच रहे पर्यटकों के लिए SP Kullu ने तैयार किया नया प्लान(Video)

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 01:30 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू में न्यू ईयर के जश्न को लेकर पर्यटन नगरी मनाली पहुंच रहे पर्यटक वाहनों के लिए अब पुलिस ने फिर से नया प्लान तैयार किया है। कुल्लू पुलिस ने तय किया है कि बड़े वाहनों को देर रात ही शहर में एंट्री दी जाएगी। वहीं सभी वाहनों को एक साथ मनाली की ओर रवाना नहीं किया जाएगा। कुल्लू पुलिस की टीम भुंतर, कुल्लू, रामशिला पुल पर तैनात रहेगी। वहां से वोल्वो बसों को थोड़ी देर के लिए रोका जाएगा और थोड़े थोड़े वाहनों को थोड़े-थोड़े समय के अंतराल के बाद मनाली की ओर रवाना किया जाएगा। ताकि मनाली जाने वाले पर्यटकों को ट्रैफिक जाम का सामना ना करना पड़े। हालांकि इससे पहले भी कुल्लू पुलिस ने एक विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया था लेकिन क्रिसमस मनाने आए पर्यटक वाहनों के दबाव के आगे वह टिक नहीं पाया। 
PunjabKesari

ताजा हिमपात के बाद भी मनाली में पर्यटकों की आवाजाही में बढ़ोतरी हुई है। जिससे बीते दिनों सोलंग नाला, नेहरू कुंड के समीप दिनभर पर्यटकों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। इन सब से नसीहत लेते हुए कुल्लू पुलिस 30 दिसंबर से ही अपने इस नए प्लान को लागू कर रही है। ताकि पर्यटकों को स्थानीय लोगों को न्यू ईयर का जश्न ट्रैफिक जाम में ही ना मनाना पड़े। गौर रहे कि इस मार्ग पर फोरलेन का काम चला हुआ है जिस कारण बड़े-बड़े वाहनों से इस सड़क पर मिट्टी गिरती रहती है और अब बारिश होने के बाद यह सड़क कीचड़ में तबदील हो चुकी है। इस कारण लोगों को पैदल चलने से भी दिक्कत हो रही है। ट्रैफिक से निपटने के लिए पुलिस ने नया प्लान तैयार किया है और पर्यटकों व स्थानीय लोगो से भी आग्रह है कि वो अपने वाहनों का कम इस्तेमाल करे और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को प्रयोग में लाए। ताकि जाम की सिथति से निपटा जा सके।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News