T-20 मैच में भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देगी दक्षिण अफ्रीका टीम : क्विंटन डि कॉक(Video)

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 12:15 PM (IST)

धर्मशाला (नितिन): क्विंटन डि कॉक के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका टीम वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन को भुलाकर आगामी श्रृंखलाओं पर ध्यान दे रही है। धर्मशाला में अभ्यास सत्र में भाग लेने पहुंची मेजबान दक्षिण अफ्रीका टीम के अंतरिम निदेशक इनोच नकबे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये शब्द कहे। उन्होंने कहा कि बेशक हमारी टीम में नए चेहरे शामिल किए गए हैं लेकिन हम किसी भी टीम को पटकनी देने का मादा रखते हैं। धर्मशाला क्रिकेट ग्राऊंड को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कप्तान क्विंटन डि कॉक ने कहा कि टीम के कई खिलाडिय़ों के लिए धर्मशाला बिल्कुल नई जगह है, इसलिए टीम यहां पहले ही पहुंचकर यहां की परिस्थितियों में ढल रही है।
PunjabKesari, Press Conference Image

दर्शकों को देखने को मिलेगा अच्छा मुकाबला

उन्होंने कहा कि यहां पर दर्शकों को एक अच्छा मुकाबला गेंद और बल्ले के बीच देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम काफी मजबूत है और घरेलू परिस्थितियों में यह टीम और भी खतरनाक हो जाती है लेकिन हमारी टीम में कई नए युवा खिलाड़ी हैं, जिनके बूते पर दक्षिण अफ्रीका टीम भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News