SOS दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित, जानिए कितने हुए पास

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2017 - 12:46 AM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत दसवीं कक्षा की सितम्बर में ली गई परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। उक्त परीक्षा में कुल 13842 परीक्षाॢथयों ने परीक्षा दी, जिनमें से 7254 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 5401 परीक्षार्थियों का परिणाम री-अपीयर रहा। बोर्ड अध्यक्ष बलवीर तेगटा ने बताया कि परीक्षा परिणाम 52.41 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षाॢथयों ने पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए आवेदन करना है, वे अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन 15 नवम्बर तक 400 रुपए पुनर्मूल्यांकन के लिए व 300 रुपए पुनर्निरीक्षण के लिए प्रति विषय की दर से शुल्क सहित आवेदन कर सकते हैं। कोई भी आवेदन पत्र ऑफलाइन मान्य नहीं होंगे। 

30 नवम्बर तक बिना विलंब शुल्क के होंगे आवेदन
उन्होंने कहा कि जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर घोषित हुआ है या जो परीक्षार्थी श्रेणी सुधार की परीक्षा देना चाहते हैं, वे मार्च, 2018 की परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क 30 नवम्बर तथा विलंब शुल्क 250 रुपए सहित 15 दिसम्बर तक जबकि 30 दिसम्बर तक विलम्ब शुल्क 500 रुपए सहित आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों को 5 वर्ष की समय सीमा अवधि समाप्त हो चुकी है तथा परीक्षा परिणाम अनुत्तीर्ण घोषित हुआ है, वे परीक्षार्थी भी मार्च, 2018 की एस.ओ.एस. की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थी अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से पुन: पंजीकरण करवा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News