मामूली कहासुनी पर बेटे ने मौत के घाट उतारा पिता, आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 08:23 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): शाहपुर में मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया जिसमें एक बेटे ने अपने ही बाप को कुल्हाड़ी के वार से मौत के घाट उतार दिया। यह घटना शाहपुर के तहत मछियाल गांव की है, जहां मामूली सी बहसबाजी के बाद इकलौते बेटे ने तैश में आकर कुल्हाड़ी उठा ली और पिता पर हमला कर दिया। बेटे के इस हमले में पिता की मौत हो गई है। थाना प्रभारी शाहपुर ने बताया कि थाना के तहत मछियाल गांव के खुशहाल (75) को उसके ही बेटे ने कुल्हाड़ी से वार करके मार दिया। उसके परिजन उसे उपचार के लिए शाहपुर अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एएसपी धर्मशाला दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार आरोपी मानसिक रोगी है। आरोपी से पूछताछ में सही जानकारी मिलेगी कि बाप की हत्या करने के पीछे क्या मंशा थी। बताया जा रहा है कि मृतक पूर्व सैनिक है। आरोपी बेटे की पत्नी व एक 8 साल का बेटा है, जोकि उसके रवैये से तंग आकर पहले ही उसे छोड़कर जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि 5 दिन पहले ही कांगड़ा के बीरता में 2 हत्याएं इसी प्रकार तेज हथियार से हुई थीं, जिसके कारण इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।