92 वर्षीय बूढी मां के सामने मौत की नींद सो गया बेटा
punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 06:03 PM (IST)

लदरौर (शमशेर) : जिला हमीरपुर के भोरंज उपमंडल के अंतर्गत पडने वाले मुंडखर निवासी सुवेदार सोम चंद की अस्थमा व डायबिटीज की शिकायत होने से आज मौत हो गई। इस खबर के सुनते हुए इलाके में शोक की लहर है। उधर 92 वर्षीय सोम चंद की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। अपने सामने अपने बेटे की मौत की खबर सुनना शायद ही किसी मां के लिए जीते जी मरना है। जानकारी के अनुसार 61 वर्षीय सोम चंद अपनी पशुशाला को साफ कर रहे थे। ऐसे में अचानक उन्हें गले में एर्लेजी की शिकायत हुई। अपनी इस तकलीपफ को सहन न कर पाने के कारण सोम चंद हमीरपुर जिला चिकित्सालय में गया। चिकित्सीय जांच के बाद उन्हें लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं कोविड अस्पताल नेरचौक में रैफर कर दिया गया। उधर मेडिकल कॉलेज नेरचौक से जुडे सूत्रों के अनुसार जिला हमीरपुर के मुंडखर निवासी 61 वर्षीय सोम चंद की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि उन्हें अस्थमा की शिकायत भी थी। 13 अक्तूबर को हमीरपुर से रेफर कर नेरचौक लाया गया था जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। ग्राम पंचायत मुंडखर के प्रधान प्रकाश चंद ने बताया कि 61 वर्षीय सोमचंद को जिला चिकित्सालय अस्पताल हमीरपुर से नेरचौक के लिए रैफर कर किया था। उन्होंने कहा कि अपनी पशुशाला को साफ करते समय उन्हें गले में एलर्जी हो गई थी। उन्होंने कहा कि वह अपने पीछे 92 वर्षीय बूढी मां, बेटा व बेटियां व पत्नी छोड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि सोमचंद इलाके में काफी मिलनसार व्यक्ति थे जिससे उनकी मौत से इलाके में शोक की लहर है। लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं कोविड अस्पताल नेरचौक के अधीक्षक डॉ जीवानंद चौहान ने बताया कि डायबिटीज व कोरोना पॉजीटिव के कारण हमीरपुर के मुंडखर निवासी सोमचंद की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सांस लेने में दिक्कत और अस्थमा की शिकायत भी मौत का कारण बनी है।