कहीं मौसम की बेरुखी का शिकार न हो जाएं शरद खेेलें

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2018 - 02:18 PM (IST)

मनाली (सोनू): इन दिनों बर्फ से लकदक रहने वाले पहाड़ मौसम की बेरुखी से खाली होने लगे हैं। अभी तक पहाड़ों में पर्याप्त बर्फबारी नहीं हुई है। बर्फबारी न होने से मनाली के सोलंग नाला के स्कीइंग स्लोप भी सुनसान पड़ी हुई हैं। मौसम की बेरुखी ऐसी ही रही तो प्रस्तावित राष्ट्रीय स्कीइंग कप भी रद्द हो सकता है। इसके न होने से शीतकालीन व्यवसाय को भी भारी नुक्सान हुआ है। सोलंग में बर्फ न होने के कारण सैलानी स्कीइंग खेल का आनंद उठाने से वंचित रह गए हैं। 


हर साल जनवरी महीने में देशभर के सैंकड़ों युवा अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के सहयोग से स्कीइंग के गुर सीखते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया है। संस्थान अभी तक अपने बेसिक और एडवांस कोर्स शुरू ही नहीं कर पाया है। इन दिनों स्कीइंग से जुड़े पर्यटन व्यवसायी सैलानियों को स्कीइंग करवाकर अपना कारोबार चलाते थे लेकिन बर्फबारी ने सभी को मायूस किया है। सीनियर स्कीयर भी सोलंग की ढलानों में अभ्यास करने से वंचित रह गए हैं। ओली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग कप भी बर्फबारी न होने से रद्द करना पड़ा है। मौसम की बेरुखी बागवानों व किसानों सहित पर्यटन व्यवसाय और शीतकालीन खेलों पर भारी पड़ गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News