ऐसे निकाला समस्या का हल, फायर हाईड्रैंट को बना दिया नल

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2019 - 02:54 PM (IST)

चम्बा(ब्यूरो): चम्बा शहर के चौंतड़ा में फायर हाईड्रैंट को लोगों ने सार्वजनिक नल बना दिया है। स्थानीय लोग हाईड्रैंट से पाइप को जोड़कर इससे पानी भरते हैं। इस पानी को निर्माण कार्य में प्रयोग किया जा रहा है। पानी भरने के बाद इसे खुला ही छोड़ दिया जाता है और पानी व्यर्थ बहता रहता है। इससे हजारों लीटर पानी बेकार बह रहा है। वहीं फायर हाईड्रैंट को खोलने से यह खराब हो गया है।

हैरानी की बात यह है कि अग्रिशमन विभाग की ओर से सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जिला चम्बा में पहले ही अधिकतर हाईडैं्रट बंद पड़े हुए हैं। जो चालू हालत में हैं उनकी विभाग सुध नहीं ले रहा। इससे यह हाईड्रैंड भी खराब होने की कगार पर हैं। ऐसे में शहर में आग लगने पर उसे नियंत्रित करना मुश्किल हो सकता है। जिला चम्बा में 110 फायर हाईड्रैंट हैं। इनमें से 98 हाईड्रैंट काफी पुराने हैं। यह फायर हाईड्रैंट क्षतिग्रस्त हैं और एक भी चालू हालत में नहीं है। 12 नए हाईड्रैंट लगे हैं, अग्रिशमन विभाग इन्हीं से काम चला रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News