Solan: ब्रिटेन की इस यूनिवर्सिटी ने किया शूलिनी यूनिवर्सिटी से MOU
punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 04:18 PM (IST)
सोलन (ब्यूरो): यूरोप में ऑनलाइन पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री देने वाली अग्रणी प्रदाताओं में से एक ब्रिटेन की लिवरपूल यूनिवर्सिटी ने शूलिनी यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू साइन किया है। एमओयू पर लिवरपूल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. टिम जोन्स और शूलिनी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. अतुल खोसला ने हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि समझौता यूनिवर्सिटी के छात्रों और कर्मचारियों को अवसर प्रदान करने में काफी मददगार साबित होगा।
एमओयू को मौजूदा शैक्षणिक वर्ष से ही लागू करने की कोशिश की जाएगी। वह अनुसंधान, छात्रों और संकाय आदान-प्रदान के क्षेत्र में कुछ और संस्थानों के साथ सहयोग की खोज कर रहे हैं और एक ही डिग्री के लिए भारत और यूके में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों के लिए दोहरी डिग्री प्रदान कर रहे हैं।