सुप्रसिद्ध डांस अकादमी के Grand फिनाले में सोलन की अनुष्का बनी बेस्ट मॉडल

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 05:19 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): सुप्रसिद्ध डांस अकादमी फीट ऑफ फायर का ग्रैंड फिनाले सुंदरनगर में धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल और विशेष अतिथि के रूप में राजा सिंह मल्होत्रा व जितेंद्र ठाकुर रहे। इसमें मुख्यत मनाली, हमीरपुर, रामपुर, सोलन, शिमला से प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें जजमेंट जज की भूमिका में जेम्स हिवाले, ईरा खन्ना बॉलीवुड कोरियोग्राफर मौजूद रहे। मॉडलिंग में अनुष्का सोलन से प्रथम, रे ऋतु फ‌र्स्ट रन अप व सेकंड रनर अप सपना शर्मा रही।

डांस में जूनियर केटेगरी में प्रथम स्थान पर कनिष्का, द्वितीय में आर्वी व तृतीय में अदिति रहे। जबकि सीनियर वर्ग के डांस में सौरभ प्रथम, द्वितीय विष्णु व तृतीय अनुष्का रहे। सौरव को 11000 रुपए का नगद इनाम दिया गया और सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाणपत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही में बुलाए गए दिव्यांग बच्चों को भी सम्मानित किया। गौरतलब है कि अकादमी असहाय, गरीब बच्चों को नि:शुल्क में ट्रेनिंग करवाती आ रही है। अकादमी की प्रदेशभर में पांच जगहों पर ब्रांच है। जहां पर 2500 के तकरीबन बच्चे एक टाइम में डांस की बारीकियां सीखते है। फीट ऑफ फायर के एमडी अमित भाटिया का कहना है कि इस बार के कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हिमाचल नशा मुक्त रहे और युवा अपना ध्यान रचनात्मक गतिविधियों की ओर केंद्रित करे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News