व्यक्ति ने फंदा लगाकर समाप्त की इहलीला
punjabkesari.in Monday, Sep 06, 2021 - 09:36 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): पुलिस थाना सोलन के तहत गांव खनोग में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर मुख्य आरक्षी फ्याज खान पुलिस कर्मचारियों सहित मौके पर पहुंचे और हरिचंद पुत्र प्रकाश चंद निवासी खनोग को मृत अवस्था में पाया। जांच में पाया कि मृतक ने पुराने मकान के अंदर छत में लगी लोहे की कुंडी से फंदा लगाया। कमरे में कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला तथा शरीर पर भी चोट के निशान नहीं पाए गए। मृतक के पिता ने बताया कि रविवार सुबह जब वह पुराने मकान में हरी चंद को उठाने गए तो दरवाजा बंद था। खटखटाने पर भी जब हरिचंद ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर हरी चंद को रस्सी से लटके हुए पाया। रस्सी को काटकर हरिचंद को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।