Solan: लॉरेंस स्कूल सनावर बना बॉलीवुड फिल्मों की पसंदीदा जगह
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 10:04 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): लॉरेंस स्कूल सनावर की वादियां मुंबई फिल्म इंडस्ट्री को खूब भा रही हैं। पिछले 3 महीनों में स्कूल परिसर में एक फिल्म की शूटिंग हो चुकी है। इसी कड़ी में आजकल बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह और प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक आदित्य धर की पत्नी एवं जानी-मानी अभिनेत्री यामी गौतम (जिन्होंने विकी डोनर, उरी, बाला, आर्टिकल 370 जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है) धुरंधर फिल्म की शूटिंग के लिए लॉरेंस स्कूल पहुंच गए हैं।
लॉरेंस स्कूल सनावर में फिल्म धुरंधर की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसका निर्देशन उरी फेम डायरैक्टर आदित्य धर कर रहे हैं। रविवार को शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह पर आधारित ऑप्रेशन थिएटर का दृश्य फिल्माया गया। स्कूल के पीआरओ आरएस चौहान ने बताया कि शूटिंग का सिलसिला 3 दिन तक चलेगा। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और सारा अर्जुन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
लॉरेंस स्कूल सनावर का बॉलीवुड से पुराना और गहरा नाता रहा है। यहां से कई दिग्गज अभिनेता-अभिनेत्रियां शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं, जिनमें परिक्षित साहनी, संजय दत्त, पूजा बेदी, अमर तलवार, सिद्धार्थ काक और फुकरे फेम वरुण शर्मा (चूचा) शामिल हैं।