जिला कांगड़ा में अब तक 2,76,421 लोगों के हुए कोविड टेस्ट

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 10:27 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डाॅ. गुरूदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला में अभी तक 2,76,421 लोगों को कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। जिला में अब तक 8674 कोविड के मामले पाए गए, जिसमें से 8350 रोगी ठीक हो चुके हैं तथा एक्टिव मामले 111 हैं। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण भी जिला में 16 जनवरी, 2021 से जारी किया जा चुका है, जिसमें अभी तक 13,890 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है, जबकि 9860 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त 6812 फ्रंटलाइन वर्करज को वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है। डाॅ. गुप्ता ने बताया कि इसी प्रक्रिया के अंतर्गत 1 मार्च, 2021 से 60 वर्ष से अधिक आयु के 5500 वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण किया गया है। इसके अलावा 45-59 साल के नागरिकों, जिनको चिन्ह्ति 20 बीमारियों में कोई हो तो उनका टीकाकरण भी किया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की है कि चिन्ह्ति व्यक्ति अपने को वैक्सीन के लिए रजिस्टर करें तथा नजदीक के स्वास्थ्य संस्थान में अपना टीकाकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि जिला में अब पंचायतों में भी हैल्प डेस्क शुरू किए जा रहे हैं जहां पर व्यक्ति वैक्सीनेशन के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News