मौसम ने बदली करवट, लाहौल-स्पीति की पहाड़ियाें पर बर्फबारी शुरू

punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2020 - 08:06 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में अर्से बाद मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम के करवट बदलते ही लाहौल-स्पीति व कुल्लू-मनाली की चोटियों में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। गर्मियों में लाखों देशी-विदेशी सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल रोहतांग व बारालाचा दर्रे सहित घाटी की ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। पहाड़ों में हिमपात का क्रम शुरू होने से घाटी ठंड की चपेट में आ गई है। लाहौल की समस्त घाटी में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।

जिला मुख्यालय केलांग के साथ लगती पहाड़ी लेडी ऑफ केलांग ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। शिंकुला दर्रे सहित घेपन पीक, कोकसर जोत, बारालाचा, कुंजम, छोटा व बड़ा शीघ्री ग्लेशियर, दारचा की पहाड़ियाें व नीलकंठ जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है। दूसरी ओर रोहतांग सहित सभी पहाडिय़ों मकरवेद व शिकरवेद, धुंधी जोत, मनालसू, हामटा, इंद्र किला, हनुमान टिब्बा, दशौहर व भृगु लेक में भी फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है। पहाड़ियाें में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है जबकि घाटी में भी बारिश की संभावना बढ़ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News