हिमाचल की राजधानी शिमला ने ओढ़ा Snow Blanket, अप्पर शिमला का सम्पर्क कटा
punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2024 - 06:57 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_2image_18_55_047889154ridge.jpg)
शिमला (राजेश): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में लोगों का बर्फबारी का इंतजार खत्म हो गया है। सीजन की पहली बर्फबारी के बाद शिमला शहर बर्फ की चादर में लिपटा हुआ नजर आ रहा है। शहर में बर्फबारी होती देख स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों ने रिज पर डांस कर अपनी खुशी का इजहार किया। वहीं भारी हिमपात से अप्पर शिमला से सम्पर्क कट गया है। बर्फबारी होने के चलते ऊपरी शिमला को जोड़ने वाले मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गए हैं, जिससे एचआरटीसी के 110 रूटों पर पूरी तरह से बस सेवाएं बंद हो गईं हैं। निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कुफरी, नारकंडा क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से मार्गों में फिसलन अधिक है, ऐसे में बसों का संचालन बंद कर दिया है। वहीं रात्रि सेवाएं भी आगामी दिनों में लिए बंद कर दी गईं। मार्ग खुलने के बाद ही बस सेवाएं बहाल होंगी। अधिकारियों ने बताया कि बस अड्डों में बसें ऊपरी शिमला के जाने वाले रूटों के लिए खड़ी हैं। शुक्रवार को ट्रायल पर एक बस भेजी जाएगी। यदि ट्रायल सफल रहा तो ही अन्य बसें रूटों पर भेजी जाएंगी।
इन क्षेत्रों में भारी हिमपात दर्ज
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार ऊपरी शिमला कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर, कोटखाई, ठियोग, मतियाना में भारी हिमपात रिकॉर्ड किया गया है, जिससे सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। हालांकि सड़कों को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के चलते सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं किया जा सका है। वहीं सड़कों पर बर्फ जमने के चलते वाहन स्किड हो रहे हैं।
शहर में नहीं चल सकी बसें, पैदल कार्यालय पहुंचे कर्मचारी
शिमला शहर में बर्फबारी के चलते बसों के पहिए थम गए। वहीं छोटी गाड़ियां भी नहीं चल पाईं। ऐसे में कर्मचारी पैदल ही कार्यालयों के लिए पहुंचे। वहीं शाम को बसों की संभावना कम देखते हुए जल्द ही कार्यालय से निकल गए। करीब 4 बजे के बाद एक से-दो बसें ट्रायल के लिए घनाहट्टी व शोघी की ओर भेजीं लेकिन वे भी धीरे-धीरे अपने गंतव्य तक पहुंचीं।
शिमला-कांगड़ा-धर्मशाला-मंडी मार्गों पर फिसलन, बसें हुईं लेट
बर्फबारी के चलते शिमला से कांगड़ा, धर्मशाला, मंडी आदि क्षेत्रों को जाने वाली बसें तवी-टुटू मार्ग पर फंसी रहीं। सड़क मार्ग पर फिसलन होने के कारण बसें भी देरी से रूटों पर गईं। वहीं कांगड़ा-हमीपुर से आने वाली बसें शिमला आईएसबीटी नहीं पहुंच पाईं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here