शिमला शहर में बिजली उपभोक्ताओं का 5.6 करोड़ रुपए बिल बकाया

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 09:58 AM (IST)

शिमला, (राजेश): राजधानी शिमला शहर में बिजली उपभोक्ता समय पर बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं। अकेले शिमला शहर के 5 सब डिवीजन में बिजली उपभोक्ताओं से बिजली बिलों के 5 करोड़ 6 लाख 22 हजार 758 रुपए की राशि बिजली बोर्ड को लेने को हैं। हैरानी की बात तो यह है बिजली बोर्ड को इस राशि में से 2 करोड़ 66 लाख 68 हजार रुपए सरकारी महकमों से लेने को हैं।

वहीं 62 लाख रुपए की राशि व्यावसायिक उपभोक्ताओं यानी कारोबारियों से लेने को है। यह राशि बढ़ती जा रही है, जबकि कई बार बोर्ड प्रबंधन ने इस संबंध में नोटिस भी जारी किए हैं वहीं बिजली बिल जमा करवाने पर बिजली कनैक्शन भी काटे हैं। हैरानी की बात तो ये है कि बिजली बिल जमा न करवाने में आम उपभोक्ताओं के साथ शहर के कई बड़े होटल व सरकारी महकमे भी हैं। वहीं इनमें सरकारी महकमे भी शामिल हैं। बोर्ड प्रबंधन की ओर से सभी को नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। 

ऐसे में आने वाले दिनों में बिजली बोर्ड बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस देने के बाद मीटर काटने की प्रक्रिया भी शुरू करेगा। बोर्ड प्रबंधन ने विद्युत उपमंडल स्तर पर नोटिस जारी करने की प्रकिया भी शुरू की है। जिसमें बिजली बिल जमा करने के लिए 15 दिन का समय भी दिया जा रहा है।

अकेले संजौली डिवीजन से 2 करोड़ 65 लाख रुपए की रिकवरी

शिमला सिटी डिवीजन के तहत 5 सब स्टेशन आते हैं इनमें सबसे अधिक बिलों की राशि संजौली सब डिवीजन के तहत उपभोक्ताओं से लेने को है। संजौली सब डिवीजन के तहत बिजली उपभोक्ताओं से 2 करोड़ 65 लाख 71 हजार रुपए की राशि लेने को है। इसी तरह दूसरे नंबर पर छोटा शिमला डिवीजन है।

इसके तहत करीब बिजली उपभोक्ताओं से 1 करोड़ 14 लाख 68 हजार 607 रुपए की राशि लेने को है। इसके अतिरिक्त रिज सब डिवीजन के तहत 24 लाख 62 हजार 104 रुपए, ईदगाह सब डिवीजन के तहत 47 लाख 1 हजार 148 रुपए की रिकवरी है। इसके अतिरिक्त बालूगंज सब डिवीजन के तहत 54 लाख 19 हजार 893 रुपए बोर्ड को लेने को है।

व्यावसायिक उपभोक्ताओं की 62 लाख रुपए की देनदारी

शिमला शहर के बड़े कारोबारी, होटल कारोबारी भी बिजली समय पर जमा नहीं करवा रहे हैं। शहर के व्यावसायिक बिजली उपभोक्ताओं से बोर्ड द्वारा 62 लाख 72 हजार 132 रुपए की राशि लेने को है। कारोबारी उपभोक्ताओं को जबकि नोटिस जारी किए गए है। इस तरह अस्थायी कनैक्शन वाले बिजली उपभोक्ताओं से 90 लाख 9 हजार 719 रुपए लेने को है।

दिए जा रहे नोटिस

तनुज गुप्ता, एक्सियन शिमला सिटी बिजली बोर्ड का कहना है कि शिमला शहर में बिजली बिल उपभोक्ताओं को बिल न देने वालों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। शिमला शहर में भी बिजली बिल की देनदारियों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News