कोकसर व अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ-साऊथ पोर्टल में एक फुट ताजा हिमपात, पर्यटकों का उमड़ा सैलाब
punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 06:09 PM (IST)

केलांग (प्रेम लाल): लाहौल घाटी में शुक्रवार को मौसम ने करवट बदली जिसके चलते घाटी के ऊंचाई वालें इलाकों के साथ निचले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है। घाटी के पर्यटन स्थल कोकसर, नॉर्थ पोर्टल, सिस्सू, दारचा समेत घाटी के समूचे इलाकों में बर्फबारी हुई है। कोकसर में एक फुट, अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ और साऊथ पोर्टल में एक-एक फुट, सिस्सू में 10 इंच तक बर्फबारी हुई है जबकि जिला मुख्यालय केलांग में भी दोपहर बाद बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है। बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा। अटल टनल के साऊथ व नार्थ पोर्टल में पर्यटकों ने बर्फबारी में जमकर लुत्फ उठाया।
लाहौल से मनाली, कुल्लू जाने वाली बसें रोकीं
बर्फबारी को देखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम की उदयपुर-कुल्लू व केलांग-कुल्लू की नियमित बसों की आवाजाही अस्थायी तौर पर बंद कर दी है। बस प्रबंधन की मानें तो नॉर्थ व साऊथ पोर्टल के साथ सिस्सू, खांगसर, गोंधला में बर्फ गिरने से सड़क फिसलन भरी हो गई है, ऐसे में लाहौल से मनाली, कुल्लू जाने वाली बसों को अस्थायी तौर पर रोक दिया है। वहीं जिला प्रशासन ने बर्फबारी को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
तिंदी-किलाड़ मार्ग ल्हासा गिरने के कारण बंद
उधर, दारचा-शिंकुला, दारचा-सरचू व कोकसर-लोसर मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए पहले ही बंद कर दिया है। सीमा सड़क संगठन के आलाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार तिंदी-किलाड़ मार्ग ल्हासा गिरने के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। जिसे ठीक करने का कार्य प्रगति पर है। हालांकि घाटी के भीतर मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से हो रही है। बताते चलें कि घाटी के किसान व बागवान लम्बे समय से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here