शिमला में बर्फबारी जारी, पुलिस ने यह दी सलाह
punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 11:23 AM (IST)

शिमला : कुफरी, छराबड़ा में 8-9 इंच बर्फ पड़ी हुई है। पीडब्ल्यूडी-एनएच विभाग द्वारा मशीन से कुफरी की तरफ बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। कुफरी ठियोग व मशोबरा की तरफ रोड फिलहाल अभी बन्द है। सड़क पर बर्फ जमने के कारण रोड़ अभी बहुत ज्यादा फिसलन वाला है। आम जनता व पर्यटकों से आग्रह है कि पुलिस के बिना अनुमति के कुफरी, छराबड़ा व मशोबरा की तरफ न जाए, बहुत जरूरी कार्य पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। बाहरी राज्यों से जो सैलानी घूमने तथा बर्फ देखने के लिए आए हुए है, ध्यान रखे कि वह अपने साथ प्रशिक्षत चालक को लेकर चलें।
गाड़ी ध्यानपूर्वक-धीमी गति से चलाएं यदि कहीं बर्फ या पानी सड़क पर जमा है तो अचानक ब्रेक न लगायें। अगर घर से बाहर निकलना आवश्यक है तो सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। भारी वाहन जैसे पर्यटक बसें इत्यदि को बर्फ वाले स्थान पर लेकर न जायें। बर्फ पर पैदल चलने वाले बहुत सावधानी पूर्वक चलें। ढली पुलिस की रैस्क्यू टीम मौका पर मौजूद है, किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए 112 या इंचार्ज पुलिस चौकी कुफरी 8894728047, एसएचओ थाना ढली के मोबाइल नंबर 8894728016 पर संपर्क करें।