शिमला में बर्फबारी शुरू, NH-5 पर जाम में फंसे सैंकड़ों वाहन

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 09:00 PM (IST)

ठियोग (सुरेश): जब प्रकृति अपना रूप दिखाना चाहे तो उसके आगे सब तकनीक और भविष्यवाणी बौनी नजर आती हैं। आज हम चाहे जितनी भी तरक्की कर लें प्रकृति के आगे किसी की नहीं चलती। इसका एक बड़ा उदाहरण शनिवार को उस समय देखने को मिला जब शिमला में दोपहर बाद मौसम ने एकाएक करवट बदल ली। दोपहर बाद धीरे-धीरे मौसम ने करवट बदली और एकएक बर्फबारी शुरू हो गई, जिसका किसी को कोई अनुमान नहीं था।

बर्फबारी के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर 3 बजे के बाद जाम लगना शुरू हो गया और ये धीरे-धीरे ढली शिमला तक पहुंच गया, ऐसे में लोग भी सकते में आ गए कि बिना किसी पूर्व अनुमान के बर्फबारी हो गई। बर्फबारी के बाद लोग जस के तस जाम में फंस गए और पुलिस ने ढली से कुफरी की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया।

बर्फबारी की वजह से अभी भी सैंकड़ो वाहन फस गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कतकरनी पड़ रही है। मौसम के इस बदले मिजाज से कई लोग आफत में फंस गए हैं। प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने और समस्या आने पर पुलिस को सूचना देने के लिए कहा है  ताकि किसी को कोई नुकसान न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News