रोहतांग सहित शिंकुला व बारालाचा दर्रे में गिरे बर्फ के फाहे, मनाली में बारिश
punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 08:51 PM (IST)

कटराईं (ब्यूरो): एक सप्ताह बाद मौसम ने फिर से करवट बदल ली है। रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा दर्रे की चोटियों में बर्फ के फाहे गिरे जबकि मनाली में बारिश हुई। धुंध के बीच पर्यटकों ने रोहतांग दर्रे में बर्फ का आनंद उठाया। हालांकि पर्यटक बर्फ के फाहों से रू-ब-रू नहीं हुए लेकिन उन्होंने दर्रे में बिछी बर्फ की सफेदी का आनंद लिया। दोपहर बाद हल्की बारिश हुई लेकिन बर्फ के फाहे ऊंची चोटियों तक ही सीमित रहे। बर्फबारी से तापमान में भी गिरावट आ गई है। एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने से मनाली में भी गर्मी बढ़ गई थी। हालांकि मनाली, सरचू, लेह व मनाली, शिंकुला व कारगिल मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है।
लाहौल व कुल्लू की ऊंचाई वाली पहाड़ियां बर्फ के फाहों से सराबोर हुई हैं, वहीं धुंधी जोत, मकरबेद, शिकरबेद, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, चंद्रखणी, भृगु व दशौहर की पहाड़ियों व छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलांग व नीलकंठ की पहाड़ियों में देर सायं तक बर्फ के फाहे गिर रहे थे। सीमा सड़क संगठन के अधिकारी ने बताया कि मनाली, सरचू, लेह, मनाली, शिंकुला व कारगिल मार्ग सहित मनाली, काजा और तांदी-संसारी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि मनाली के सभी पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की रौनक छाई हुई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here