चौहड़ा डैम के निकट 430 ग्राम चरस समेत दबोचा तस्कर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 05:23 PM (IST)


चम्बा (काकू):पुलिस ने चौहड़ा डैम के निकट ढाई नाला में एक व्यक्ति से 430 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। नारकोटिक्स क्राईम कंट्रोल (एस.एन.सी.सी.) यूनिट कांगड़ा की टीम मंगलवार को चौहड़ा डैम के समीप ढाई नाला में पैट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान चुराह निवासी एक व्यक्ति की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 430 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया और खैरी थाना में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर किया गया। यह पैट्रोनिंग एस.एन.सी.सी. के ए.एस.आई. करतार चंद की अगुवाई में हो रही थी। इस मौके पर मानद मुख्य आरक्षी मोहम्मद असलम, मानद मुख्य आरक्षी मनोहर लाल, आरक्षी संजय कुमार व आरक्षी अरुल कुमार मौजूद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kaku Chauhan

Related News