कुल्लू पुलिस ने दबोचा नशा तस्कर, 958 ग्राम चरस समेत किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 01:59 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप): थाना पतलीकूहल के तहत पुलिस ने एक ग्रामीण से करीब एक किलोग्राम चरस बरामद की है पुलिस थाना पतलीकूहल के तहत पुलिस ने एक ग्रामीण से करीब एक किलोग्राम चरस बरामद की है। आरोपित पुलंग से चरस की खेप लेकर शहर की ओर जा रहा था, जिसे गश्त के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक पतलीकूहल पुलिस की टीम गश्त पर थी तो चेत राम उर्फ चमन निवासी पुलंग गांव की ओर से पैदल ही आ रहा था। पुलिस को अपने सामने देख वह घबरा गया। पुलिस को उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी तो उसकी रोक कर तलाशी ली। पुलिस को उसके कब्जे से 958 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा आरोपित चरस कहां से लाया, इसकी जांच की जा रही है।