पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, नशीले पदार्थों की खेप सहित एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 12:29 AM (IST)

इंदौरा (अजीज): कांगड़ा जिला के उपमंडल इंदौरा के तहत बुधवार को एक कथित नशा तस्कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थों सहित पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब पुलिस दल गोपाल मंदिर के निकट रूटीन गश्त पर था। इस बाबत जानकारी देते हुए पुलिस थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया ने बताया कि पुलिस टीम उक्त स्थान पर गश्त कर रही थी इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही अचानक पीछे मुड़कर तेज-तेज चलने लगा, जिस कारण पुलिस को उस पर शक हुआ और पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली।

इस दौरान उससे 6.96 ग्राम हैरोइन व 600 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। आरोपी की पहचान सुखदेव उर्फ नानक चंद पुत्र गुरदयाल चंद, निवासी गांव व डाकघर डमटाल, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने नशीले पदार्थों को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगामी कारवाई जारी है। बता दें कि आरोपी पिछले काफी समय से नशे के कारोबार में शामिल है तथा पहले भी उस पर नशीले पदार्थों की तस्करी के मुकद्दमे दर्ज हैं जोकि न्यायालय में विचाराधीन हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News