नशे की खेप लेकर बस में सवार था तस्कर, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 08:08 PM (IST)

तुनुहट्टी (ब्यूरो): भटियात क्षेत्र के थाना चुवाड़ी के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी बकलोह के पुलिस दल ने शुक्रवार दोपहर नाकाबंदी के दौरान निगम की बस से सवार एक व्यक्ति से 742 ग्राम चरस पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उक्त आरोपी को हिरासत में लेकर व चरस को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर जब बकलोह चौकी का पुलिस दल पठानकोट-चम्बा नैशनल हाईवे पर दुंडियारा बंगला के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रहा था। इस दौरान लंगेरा से शिमला की ओर जा रही निगम की एक बस (एचपी 38सी-9974) को जांच के लिए रोका गया।

पुलिस दल ने जब बस में बैठे एक व्यक्ति के बैग की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके बैग में 742 ग्राम चरस बरामद हुई, जिस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहुचान रमन कुमार (40) पुत्र मुलख राज निवासी हाऊस नंबर-1488/12 गवाल मंडी रोड अमृतसर के रूप में की गई है। पुलिस न चरस को कब्जे में लेकर उक्त आरोपी के खिलाफ थाना चुवाड़ी में धारा 20 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News