देवदार के 14 स्लीपरों के साथ तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 06:37 PM (IST)
कुल्लू (शम्भू): वन विभाग की टीम ने शियारी ढोग के पास एक व्यक्ति को देवदार के अवैध रूप से ले जाए जा रहे 14 स्लीपरों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 379 और वन अधिनियम की धारा 41 और 42 के तहत मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार वन विभाग की टीम ने इमारती लकड़ी की अवैध सप्लाई की सूचना पर शियारी ढोग के पास नाकाबंदी की। इस दौरान कुल्लू की तरफ को एक पिकअप जीप आई जिसे टीम ने रोक लिया। इस जीप की तलाशी के दौरान इसमें देवदार के 14 स्लीपर पाए गए। इस दौरान इस जीप को ज्ञान चंदन निवासी पिछली सेरी मौहल जिला कुल्लू चला रहा था। वन विभाग की टीम ने स्लीपरों सहित जीप को कब्जे में ले लिया है। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने वन विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here