स्मार्ट सिटी धर्मशाला में नहीं है बच्चों के लिए एक भी पार्क, फुटपाथ पर खेलने को मजबूर बच्चे

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 10:22 AM (IST)

कांगड़ा(जिनेश): फुटपाथ पर खेल रहे बच्चे और झाडिय़ों में फेंके गए झूले। ये तस्वीरें हैं स्मार्ट सिटी धर्मशाला की। इन तस्वीरों ने धर्मशाला के स्मार्ट सिटी होने पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल धर्मशाला प्रशासन को आधुनिकता की ऐसी होड़ पड़ी कि शहर को स्मार्ट बनाने के चक्कर में यहां के बच्चों को पूरी तरह नजर अंदाज कर दिया गया। धर्मशाला शहर के स्मार्ट सिटी में चयन के बाद यहां बाल वाटिका सहित विवेकानंद पार्क को एक पार्क में तबदील कर दिया गया। जिस कारण बाल वाटिका में बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र टॉय ट्रेन और झूलों को खराब होने का बहाना बनाकर यहां से उठाकर झाडिय़ों में फेंक दिया गया।

नए बने पार्क के हालात ऐसे हैं कि इसमें 4 गेट हैं लेकिन 3 गेटों पर नगर निगम ने ताले लटकाए हुए हैं। ऐसे में शहर के बच्चों के बना पार्क उजड़ गया। जिससे वह अब फुटपाथ या फिर बुजुर्गों के लिए बनाए ओपन एयर जिम में खेलने और समय बिताने को मजबूर हैं। स्मार्ट सिटी में आने से पहले धर्मशाला शहर में बच्चों के खेलने के लिए 2 पार्क होते थे। जिनमें से एक यह बाल वाटिका थी जो धर्मशाला में शहीद स्मारक के साथ वर्ष 2003 में बनी थी। जिसमें बच्चों को आकर्षित करने के लिए टॉय ट्र्ेन सहित अन्य छोटे झूले रखे गए थे। लेकिन अब यहां ऐसा कुछ नहीं है। फिलवक्त स्मार्ट सिटी धर्मशाला में बच्चों के लिए एक भी पार्क नहीं है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News