Kullu: बिजली महादेव की पहाड़ी पर गिरी आसमानी बिजली, लाेग बाेले-''भाेलेनाथ हमेशा करते हैं हमारी रक्षा''

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 12:04 PM (IST)

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित प्रसिद्ध देवता बिजली महादेव मंदिर के समीप एक बार फिर आसमानी बिजली गिरने की घटना सामने आई है। यह घटना रविवार सुबह लगभग 7 बजे की है, जब भारी गर्जना और बारिश के बीच मंदिर के पास स्थित डूजूं गांव के ठीक पीछे की पहाड़ी पर आकाशीय बिजली गिरी। इसकी तेज आवाज और चमक दूर-दूर तक महसूस की गई। 

बिजली गिरने के तुरंत बाद पहाड़ी में आग लग गई। बताया ये भी जा रहा है कि आसमानी बिजली गिरने के दाैरान वहां कुछ महिलाएं भी माैजूद थीं, जाेकि घास काटने गईं हुईं थीं, लेकिन उन्हें इस घटना में काेई नुक्सान नहीं हुआ है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग इसे एक दैवीय घटना मान रहे हैं और क्षेत्र की सुख-शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। लाेगाें का कहना है कि यह भाेलेनाथ का ही चमत्कार है। उन्हाेंने इस भयंकर बिजली को पहाड़ पर गिराकर हम सब गांव वालों की रक्षा की है। वे हमेशा हमारी रक्षा करते हैं।

पौराणिक मान्यता और लोगों की आस्था
बिजली महादेव मंदिर की यह पौराणिक मान्यता है कि यहां हर 12 साल में शिवलिंग पर आसमानी बिजली गिरती है, जिससे शिवलिंग खंडित हो जाता है। बाद में मंदिर के पुजारी मक्खन और सत्तू से खंडित शिवलिंग को पुनः जोड़ते हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि भगवान शिव इस क्षेत्र पर आने वाले किसी भी विनाशकारी संकट को अपने ऊपर ले लेते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News