नूरपुर के भड़वार में एक ही परिवार के छह सदस्य कोरोना पॉजीटिव, इलाका किया सील

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 03:20 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : नूरपुर के भड़वार गांव में एक ही परिवार के छह सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण उनके घर को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जबकि साथ लगते घरों को बफर जोन में रखा गया है। इस क्षेत्र को तुरन्त प्रभाव से पूरी तरह से सील कर दिया गया है। भडवार पंचायत प्रधान अरुण कुमार ने कहा कि आजकल मीडिया की अहम भूमिका है। इससे कोई भी बात हो उसका पता जल्द चल जाता है। दूसरा हमारी पंचायत में एक ही परिवार के छह सदस्य कोरोना पाॅज़िटिव आये है और हमने अपने वार्ड सदस्यों के साथ मिलकर वहां का सौ मीटर का इलाका बन्द कर दिया है। जिसमें दुकानें भी शामिल हैं। जिसमें यहां केवल डाॅक्टर और सब्जी की दुकानों को छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने हमारा साथ दिया है। इसके लिए हम सभी का धन्यवाद करते हैं। यह तब तक ऐसा ही रहेगा जब-तक इनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती है। इसके साथ ही आज पंचायत में कोरोना टेस्ट का कैम्प भी लगाया हुआ है और सभी पंचायत वासियों को टेस्ट के लिए आग्रह किया गया है। अरुण कुमार ने सभी से अपील है कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल के दिशा निर्देशों की पालना करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News