एसआईयू टीम ने 444 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा व्यक्ति
punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 10:56 AM (IST)

बिलासपुर : जिला बिलासपुर की एसआईयू टीम बीती रात 10ः30 बजे अनिल शर्मा की अगुवाई में राजेश ठाकुर, मनीष ठाकुर, स्वारघाट में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान स्वारघाट के पास सड़क के किनारे एक बुलेरो गाड़ी खड़ी थी, गाड़ी में एक व्यक्ति बैठा हुआ था। टीम ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में बैठे व्यक्ति से टीम ने 444 ग्राम अफीम बरामद की। आरोपी के खिलाफ थाना स्वारघाट में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी नयना देवी अभिमन्यु वर्मा ने की है।