अवैध लकड़ी तस्करी मामले में एसपी ऊना ने गठित की एसआईटी
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 12:33 AM (IST)

गगरेट (हनीश): एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने गगरेट में पकड़ी गई अवैध लकड़ी तस्करी करती 28 गाड़ियों के मामले तथा ऐसे अन्य प्रकरणों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। इस टीम में एसडीपीओ अम्ब डाॅ. वसुधा सूद, थाना प्रभारी गगरेट अशोक, प्रोबेशनल इंस्पैक्टर, सब-इंस्पैक्टर संजय कुमार व कांस्टेबल शामिल होंगे। पुलिस द्वारा पकड़ी गई गाड़ियों के चालक व परिचालकों पर पहले ही पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। अब पुलिस उन लोगों के खिलाफ भी मामले दर्ज करने जा रही है जिनकी भूमि से पेड़ काटे गए हैं या जिन लोगों के नाम से परमिट इश्यू कर लकड़ी को काटा गया है।
8 मामलों में जांच करेगी एसआईटी
इसके साथ ही एसआईटी पहले से पकड़े गए ऐसे ही 8 मामलों में जिनमें 2 बड़े मामलों में से एक में अवैध लकड़ी की तस्करी में संलिप्त 18 गाड़ियों व दूसरे मामले में 29 गाड़ियों को पकड़ा गया था व एक अन्य बड़े मामले में 365 टीन बिरोजे के पकड़े गए थे जो फर्जी दस्तावेजों के सहारे पंजाब की मंडियों में ले जाए रहे थे। इन सब बड़े मामलों के साथ-साथ ऐसे ही 5 अन्य वन्य संपदा से जुड़े मामलों की जांच भी एसआईटी टीम ही करेगी। इसके लिए एक तय समय सीमा के भीतर ही एसआईटी द्वारा जांच को पूरा कर जांच रिपोर्ट प्रेषित करनी होगी जिसकी स्टेटस रिपोर्ट एसपी ऊना स्वयं 15 दिनों में जांचेंगे। इसके साथ ही इस सारी जांच प्रक्रिया में एसआईटी की मदद पुलिस साइबर टीम द्वारा भी की जाएगी व अवैध लकड़ी से लदी गाड़ियों को अनलोड करते हुए वीडियोग्राफी भी की जाएगी ताकि पुख्ता प्रमाण के साथ इस मामले की न्यायालय में भी पैरवी की जा सके।
क्या बोले एसपी ऊना
एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि संदेह है कि यह कुछ लोगों की साजिश का नतीजा है और इन कथित घटनाओं की सच्चाई पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जरूरत है जिसमें वन्य संपदा से जुड़े इन सभी 8 मामलों की गंभीरता, प्रभाव और विस्तार को ध्यान में रखते हुए इस विशेष जांच दल एसआईटी का गठन किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here