20 वर्षों के लम्बे इंतजार के बाद बहन ने शहीद भाई की प्रतिमा को बांधी राखी

punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 09:28 PM (IST)

पालमपुर (प्रवीण): एक ऐसा समय था जब एक बहन को लग रहा था कि उसके शहीद भाई की प्रतिमा शायद ही लग पाए। उसने सपना देखा था कि वह प्रतिमा को कभी राखी बांधेगी। प्रतिमा लगाने के लिए पूरे परिवार और गांव के लोगों ने उसका साथ दिया। सरकार ने उनकी बात सुनी और शहीद सुधीर वालिया की प्रतिमा पालमपुर में स्थापित की गई और बहन का सपना भी साकार हुआ।

शहीद मेजर सुधीर वालिया की बहन के लिए रक्षाबंधन का दिन बहुत ही भावुक पल था क्योंकि 20 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद यह पहला मौका था जब शहीद मेजर की बहन आशा वालिया ने पालमपुर में भाई की प्रतिमा को राखी बांधी और श्रद्धासुमन अॢपत किए। इस मौके पर आशा वालिया ने देश की सुरक्षा में डटे भारतीय जवानों और हर भाई की लंबी उम्र की कामना की और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर ऋषिका, जैस्मिन व बहनोई परवीन आहलूवालिया भी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News