Sirmour: ड्यूटी पर जा रहे व्यक्ति पर 'गजराज' ने किया जानलेवा हमला, झाड़ियों में पटका और फिर...

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 03:17 PM (IST)

नाहन (हितेश): जिला सिरमौर में एक व्यक्ति पर हाथी ने हमला कर दिया। हालांकि, किसी तरह व्यक्ति की जान बच गई, लेकिन इस घटना से लोग फिर से दशहत में आ गए हैं। मामला धारटीधार इलाके की मधाना पंचायत से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार इस पंचायत के जंगलोट गांव के समीप जंगल के रास्ते से ड्यूटी पर जा रहे 51 वर्षीय चमन लाल पर हाथी ने अचानक हमला कर दिया। रास्ते में आमना-सामना होते ही हाथी ने उसे सूंड से उठाया और झाड़ियों में फेंक दिया। गनीमत ये रही कि उसे चोट नहीं आई, लेकिन हाथों पर कांटे जरूर चुभ गए। जैसे-तैसे चमन ने नीचे की तरफ भागकर अपनी जान बचाई। 
PunjabKesari

बताया जा रहा है कि चमन लाल धौलाकुआं में एक निजी उद्योग में कार्यरत है। रोजाना की तरह वह जंगलोट से कटासन जा रहा था, जहां से उसने बस पकड़कर धौलाकुआं पहुंचना था। जैसे ही चमन घर से कुछ दूरी पर पहुंचा तो जंगल के रास्ते में उसका अचानक हाथी से सामना हो गया। अपने आगे गजराज को देखकर वह हक्का-बक्का रह गया। उसे कुछ नहीं सूझ पाया। न तो रास्ते में आगे जा सका और न ही पीछे। उसी वक्त हाथी ने उसे सूंड से उठाया और झाड़ियों में फेंक दिया।

जानकारी मिली है कि इसके बाद भी हाथी उसका पीछा करने लगा, लेकिन वह रास्ते से नीचे की तरफ ही भाग निकला और 4 किलोमीटर दूर कटासन पहुंचा। इसके बाद उसने अपने घरवालों को फोन किए और रास्ते में हाथी की चहलकदमी और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। मधाना पंचायत के समाजसेवी एवं जागरूक युवा कमलेंद्र सिंह ठाकुर, वार्ड सदस्य कुलदीप ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा देवी, संदीप कुमार और वचन सिंह आदि ने बताया कि पहले भी इस क्षेत्र में हाथियों की चहलकदमी रही है। अब फिर से क्षेत्र में हाथी ने दस्तक दी है।

उन्होंने बताया कि चमन लाल के साथ हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रास्ते में जाने से भी लोग कतरा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चमन लाल ने घटनास्थल से भागकर अपनी जान बचाई और लोगों को भी हाथी की मौजूदगी की जानकारी दी। ग्रामीणों ने वन विभाग से यहां टीम भेजकर हाथी को खदेड़ने और लोगों की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उधर, वन अरण्यपाल नाहन वृत्त वीके बाबू ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं। ताकि सुरक्षा के इंतजाम किए जा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News