साहब मुझे थाने वालों ने बेवजह पीटा है, उन पर कार्रवाई करो

punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 12:10 PM (IST)

मंडी : साहब मुझे थाने वालों ने बेवजह पीटा है, उन पर कार्रवाई की जाए।  यह गुहार एचआरटीसी कंडक्टर ने डीआईजी से लगाई है। कंडक्टर ने डीआईजी को लिखित में शिकायत भी दी है। डीआईजी को दी शिकायत में पीड़ित कंडक्टर ने कहा कि उसे पतलीकूहल थाना में पूछताछ के नाम पर पुलिसकर्मियों ने उससे मारपीट की है। कंडक्टर का कहना है कि यह सारी घटना थाने के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। आप फुटेज निकालकर थाना कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करो। पीड़ित कंडक्टर ललित कुमार मंडी डिपो में तैनात है।

ललित कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले जब वो केलांग डिपोमें तैनात था। उस समय मनाली के पास टोल प्लाजा पर टोल को लेकर एक विवाद हुआ था। यहां पर तैनात एक महिला कर्मचारी ने इसके खिलाफ पतलीकूहल थाने में शिकायत दी थी। हालांकि ललित कुमार ने भी शिकायत दी थी, लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिछले कल यानी 3 फरवरी को ललित कुमार को पतलीकूहल थाने में बुलाया गया था। ललित कुमार का आरोप है कि जब वो फोन सुनने के लिए थाने से बाहर आया तो कुछ कर्मियों ने उसका फोन छीन लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने भी अपने कर्मियों का ही साथ दिया और कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने डीआईजी मंडी से इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। ललित कुमार ने बताया कि डीआईजी मंडी ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News