Hamirpur: मुझ पर और मेरे परिवार पर मुकद्दमे दर्ज कर दबाना चाह रही सरकार, मुझे न्यायालय पर पूरा विश्वास : आशीष

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 05:00 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): सदर से भाजपा विधायक आशीष शर्मा मंगलवार को एक मामले में जिला अदालत में पेश हुए। इसके उपरांत पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार विभिन्न विभागों के माध्यम से उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित करने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि अब तक उनके खिलाफ 3 और उनके परिवार के खिलाफ 5 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनका उद्देश्य राजनीतिक दबाव बनाना है। उन्होंने बताया कि उन्हें अदालत पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि जिस स्टोन क्रशर पर अवैध खनन का मामला दर्ज किया गया है, वह वर्ष 2024 से बंद है फिर भी पुलिस ने 2022–23 के पुराने रिकॉर्ड के आधार पर एफआईआर दर्ज कर दी।

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अब पुलिस जीएसटी, आयकर व अन्य विभागों के मामलों की जांच भी करने लगी है। विधायक का कहना है कि यदि माइनिंग विभाग उनसे पूछताछ करता तो वे आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवा देते, परंतु केवल प्रताड़ित करने के लिए पुलिस ने लगभग 36 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा और सार्वजनिक मंचों पर मुख्यमंत्री व सरकार के खिलाफ उनके द्वारा उठाए जा रहे सवालों के कारण ही यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह इन मामलों से डरने वाले नहीं हैं और जनहित के मुद्दे आगे भी मजबूती से उठाते रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News