सिद्धू-सुखराम परिवार पर जमकर बरसे सत्ती, कांग्रेस को दी बड़ी नसीहत

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 02:50 PM (IST)

ऊना (अमित): हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ऊना में मीडिया से बातचीत के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू और सुखराम परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सिद्धू और सुखराम परिवार के बार बार स्टैंड बदलने की खुलकर आलोचना की। उन्होंने बीजेपी छोड़कर मंडी से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़े आश्रय शर्मा के पिता और अपने ही मंत्री अनिल शर्मा द्वारा सर्वे के आधार पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत पर सवाल उठाने पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी अपनी पार्टी और उम्मीदवार के लिए मेहनत की होगी, इसलिए अनिल शर्मा को उनकी मेहनत पर प्रश्न खड़े करने का कोई अधिकार नहीं है। 

सत्ती ने तंज भरे लहजे में यहां तक भी कहा कि जिस परिवार का कोई स्टैंड ही नहीं है, उसके लिए आखिर क्यों कोई मेहनत करे? उन्होंने अनिल शर्मा के स्टैंड को गलत बताते हुए अनिल शर्मा द्वारा एग्जिट पोल के परिणाम का गुस्सा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर उतारे जाने का भी दावा किया। हिमाचल के बीजेपी अध्यक्ष ने अमरेंद्र-सिद्धू की जंग में डाइव लगाते हुए उनके बार-बार बदलते स्टैंड का हवाला देते हुए उनको कांग्रेस और देश दोनों की राजनीति के लिए हानिकारक बताया। उन्होंने कांग्रेस को सिद्धू से जल्द पीछा छुड़ाने की नसीहत देते हुए कहा कि जितनी जल्दी सिद्धू से वह पीछा छुड़ाएगी, उतना ही उनके लिए अच्छा होगा। उन्होंने बीजेपी छोड़कर सिद्धू द्वारा आत्महत्या किए जाने का भी दावा किया।








 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News