Kangra: घरेलू गैस सिलैंडर का कमर्शियल उपयोग करते पकड़े दुकानदार, 18 से अधिक सिलैंडर जब्त
punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 11:43 AM (IST)
ज्वालामुखी (नितेश): ज्वालामुखी में घरेलू गैस सिलैंडर के व्यावसायिक उपयोग के खिलाफ खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके तहत टीम ने ज्वालामुखी रोड पर स्थित होटलों, ढाबों और रैस्टोरैंट पर कार्रवाई कर घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग करते हुए 18 से अधिक सिलैंडर जब्त किए।
खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पैक्टर अभिमन्यु ने बताया कि देहरा, धर्मशाला और रैत से आई टीम ने ज्वालामुखी स्थित होटलों एवं ढाबों का औचक निरीक्षण किया। यहां एक दर्जन से अधिक जगहों पर कारोबारी घरेलू गैस सिलैंडर का व्यावसायिक उपयोग करते पकड़े गए। इस दौरान विभाग ने 18 से अधिक सिलैंडर जब्त किए, जिन्हें निजी गैस एजैंसी को दे दिया गया।
जांच के दौरान जिन दुकानों में अवैध घरेलू गैस सिलैंडर का उपयोग मिला है, उन सभी के मालिकों पर केस दर्ज करके एसडीएम के समक्ष पेश किया जाएगा। खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पैक्टर अभिमन्यु ने बताया कि क्षेत्र में घरेलू सिलैंडर के व्यावसायिक दुरुपयोग की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, इसलिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here