सड़क व पानी निकासी की मांग पूरी न होने पर गुस्साए दुकानदार, 1 घंटे तक किया चक्का जाम

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 11:28 PM (IST)

ढलियारा (ब्यूरो): उपमंडल देहरा के अंतर्गत आते बढल बाजार में वीरवार को स्थानीय दुकानदारों ने सड़क की मांग एवं पानी की निकासी को लेकर विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त किया। गुस्साए दुकानदारों ने चक्का जाम करके लगभग 1 घंटे तक वाहनों के आगमन को रोका। बता दें कि लगभग 20 दिन पहले बढल के दुकानदारों ने डीसी डाॅ. निपुण जिंदल को ज्ञापन सौंपा था जिसमें मांगें पूरी न होने की स्थिति में चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी। स्थानीय दुकानदार सड़क एवं पानी की निकासी की पिछले लगभग 2 साल से समस्या झेल रहे हैं जिसे कई बार प्रशासन को भी बताया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर स्थानीय दुकानदारों ने वीरवार सुबह लगभग 10.30 बजे वाहनों के आगमन को रोक डाला। इसकी सूचना मिलते ही डाडासीबा एवं देहरा पुलिस के कर्मचारी मौके पर आकर पहुंचे और दुकानदारों को समझाने लगे।

इस अवसर पर स्थानीय दुकानदारों ने अपनी मांग रखी कि स्थानीय पीडब्ल्यूडी विभाग मौके पर आए और समस्या का निपटारा करे तभी सड़क मार्ग को बहाल करेंगे। एसएचओ देहरा कुलदीप कुमार ने मौजूद तमाम जनता को पूर्ण आश्वासन दिया, जिसके बाद उक्त रोड को खोल दिया गया। मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ राजेंद्र कुमार बग्गा ने दुकानदारों की समस्या हल करने की बात कही। एसडीओ ने कहा कि आगामी 2 महीनों में इसका कार्य कर दिया जाएगा तथा दुकानदारों को समस्या से निजात देने का प्रयास विभाग कर रहा है। इस मौके पर बाल कृष्ण सोनी, सतीश, पुनीत, परमिंदर, अजय, तनु, जयपाल, मदन लाल, सन्नी, बिट्टू, नीटू व कुलदीप इत्यादि दुकानदार मौजूद रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News