Mandi: प्रो-कबड्डी में चमके मंडी के शिवांश ठाकुर, बंगाल वॉरियर्स के लिए कर रहे शानदार प्रदर्शन
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 05:44 PM (IST)
पंडोह (देशराज): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर निवासी शिवांश ठाकुर ने प्रो-कबड्डी लीग के सीजन-12 में अपनी धाक जमाई है। वह इस सीजन में बंगाल वॉरियर्स टीम की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे मंडी जिले के कबड्डी प्रेमियों में खुशी और गर्व का माहौल है। यह युवा खिलाड़ी शिवांश का प्रो-कबड्डी में तीसरा सीजन है। अपने करियर की शुरूआत में उन्हें यू मुंबा टीम ने लगातार 2 सीजन के लिए न्यू यंग प्लेयर के रूप में चुना था।
कबड्डी के मैदान पर शिवांश की उपलब्धियां केवल प्रो-कबड्डी तक ही सीमित नहीं हैं। वह वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण गांधीनगर में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसके अलावा वह प्रतिष्ठित खेलो इंडिया प्रतियोगिता में गोल्ड मैडलिस्ट भी रह चुके हैं। शिवांश ठाकुर को कबड्डी का जुनून अपने परिवार से विरासत में मिला है। उनके पिता प्रेम ठाकुर स्वयं राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी रह चुके हैं। वहीं उनकी बहन भी कबड्डी में सीनियर गोल्ड मैडलिस्ट हैं। एसोसिएशन के प्रधान श्यामलाल ठाकुर और सचिव नेत्र सिंह ठाकुर ने शिवांश ठाकुर को प्रतिभाशाली और बेहतरीन खिलाड़ी बताया।

